आईपीएल 2024 में ड्रीम 11 आज की टीम : CSK VS SRH 

आईपीएल 2024 मे ड्रीम11 आज की टीम तैयार करेंगे जो की CSK और SRH के बीच आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेली जाएगी।

मैच भारतीय समय अनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगी। आज के मैच की रोचक बात यह है कि दोनों टीमों के कप्तान वर्ल्ड कप विनर कप्तान रहे हैं इसलिए आज का मुकाबला कप्तानों की जंग होगी।

SRH और CSK के द्वारा खेले गए पिछले मैचों में प्रदर्शन।

SRH आज आज का मैच होम ग्राउंड राजीव गांधी स्टेडियम में खेलेगी । SRH का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है अभी तक तीन मैचों में दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच में उसने आईपीएल का उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड बनाया।

जिस तरह की जीत एसआरएच ने दिल्ली कैपिटल के खिलाफ हासिल की थी उसे मोमेंटम को बरकरार नहीं रख सकी और गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

CSK ने आईपीएल 2024 की शुरुआत बहुत ही शानदार जीत के साथ शुरू की और उसके बाद लगातार दूसरा मैच भी जीता। चेन्नई ने पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ और दूसरा मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीतकर अच्छी शुरुआत की लेकिन तीसरे मैच में दिल्ली कैपिटल के सामने हर का सामना करना पड़ा।

चेन्नई आज जाएगी की जीत के उसे मोमेंटम को वापस फिर से अपने पक्ष में करें और हैदराबाद चाहेगी कि पिछली गलतियों को सुधारते हुए अपने होम ग्राउंड पर अच्छा प्रदर्शन करें।

Rajiv Gandhi International Stadium pitch report 

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच फ्लैट है और बल्लेबाजी के अनुकूल है। हां यह बात जरूर है कि spinners को बीच के ओवर में थोड़ा मदद मिलती है। इस स्टेडियम की खास बात यह है की दूसरी पारी में ओस के कारन बल्लेबाजी थोड़ी आसान हो जाती है, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम बाद में बल्लेबाजी करना पसंद करती है और टारगेट को चेंज करना पसंद करती है।

CSK VS SRH HEAD TO HEAD

दोनों टीमों के बीच कल मैच – 19

सनराइजर्स ने जीता –           05

चेन्नई सुपर किंग ने जीता –     14

आईपीएल 2024 में आज की ड्रीम टीम के संभावित खिलाड़ी

SRH के संभावित ड्रीम टीम खिलाड़ी

मयंक अग्रवाल, ट्रेवल्स हेड, अभिषेक शर्मा, मार्क्रम, हेनरी क्लासेन पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार।

CSK के संभावित ड्रीम टीम खिलाड़ी

रचित रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे,  समीर रिजवी, प्रतिराना, रविंद्र जडेजा ।

आज का मैच कौन जीतेगा

अगर बल्लेबाजी की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की बल्लेबाजी बहुत ही मजबूत है और सभी बल्लेबाज काफी तेज बल्लेबाजी कर सकते हैं।  किसी भी टारगेट को चेंज कर सकते हैं या कोई भी बड़ा टारगेट सेट कर सकते हैं। उनकी कमजोरी है गेंदबाजी। गेंदबाजी में अभी तक कोई ठोस प्रदर्शन किसी भी गेंदबाज ने नहीं किया है। भुवनेश्वर भी औसत ही दिखे हैं, हालांकि उनके ऊपर रन बनाना मुश्किल हो रहा है लेकिन वह विकेट नहीं निकाल रहे हैं।

चेन्नई सुपर किंग जोकि पिछले साल की चैंपियन टीम है बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही संतुलित टीम है। चेन्नई किसी भी मैच को जीतने की क्षमता रखती है। अगर सीएसके के गेंदबाज, हैदराबाद के बल्लेबाजों को नियंत्रित कर पाए तो सीएसके इस मैच को आराम से जीत लेगी।

आईपीएल 2024 में ड्रीम 11 आज की टीम:

यह एक बेसिक टीम है इसमें टॉस के बाद जब लाइनअप अनाउंस होगी उसके बाद कुछ परिवर्तन किया जा सकते हैं।  कप्तान के लिए ऋतुराज गायकवाड का चुनाव आज किया गया है और उप कप्तान के लिए क्लासेन।

Leave a Comment