आज का आईपीएल मैच: राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच,  जाने PBKS VS RR हेड टू हेड  और आज के मैच की पिच रिपोर्ट 

आज का आईपीएल मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स इलेवन के बीच पंजाब के होम ग्राउंड मुल्लापुर स्टेडियम में खेला जाएगा। IPL 17th का 27 वां मैच आज 7:30 शुरू होगा।

आज के मेजबान पंजाब ने अभी तक 5 मैच खेले हैं और उसमें से दो जीत हासिल किए हैं राजस्थान ने अपना शुरुआती चार मैच जीते लेकिन उसे पिछले मैच में गुजरात के खिलाफ आखिरी गेंद पर हर का सामना करना पड़ा था।

पंजाब ने भी अपना पिछला मैच सिर्फ दो रन से गवाया था।

पंजाब के लोअर ऑर्डर की बल्लेबाजी की वजह से टीम में एक अद्भुत आत्मविश्वास  दिख रही है और राजस्थान रॉयल्स पूरे टूर्नामेंट में अब तक सबसे मजबूत और संतुलित टीम दिखाई पड़ रही है।

आज के आईपीएल मैच में इन दोनों टीमों के बीच का मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है।

आज के आईपीएल मैच : PBKS VS RR  हेड टू हेड

पंजाबVsराजस्थान
26कल खेले गए मैच26
11जीते गए मैच15
15हारे गए मैच11
0बेनतीजा0
223उच्चतम स्कोर226
124न्यूनतम स्कोर112

राजस्थान बनाम पंजाब पिछले 5 मुकाबले 

2023 : पंजाब 5 रन से जीता / राजस्थान रॉयल्स 4 विकेट से जीता

2022 : राजस्थान रॉयल्स 6 विकेट से जीता

2021 : पंजाब 4 रन से जीता / राजस्थान रॉयल्स 2 रन से जीता

2020 : राजस्थान रॉयल्स 4 विकेट से जीता / राजस्थान रॉयल 7 विकेट से जीता

2019 : पंजाब किंग्स इलेवन 14 रन से जीता / पंजाब किंग्स इलेवन 12 रन से जीता

आज का मैच राजस्थान बनाम पंजाब की पिच रिपोर्ट

आज का मैच राजस्थान और पंजाब के बीच मुल्लापुर के यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह पंजाब का नया होम ग्राउंड है इस स्टेडियम में अभी तक सिर्फ दो मैच खेले गए हैं।

इस स्टेडियम का विकेट बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है। यहां गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है इसलिए आज काफी चौके और छक्के देखने को मिल सकते हैं। गेंदबाजों के लिए बुरी खबर है वह लोग अपने विकेट के लिए तरसेंगे। इस विकट पर चेज करना थोड़ा आसान हो जाता है। पिछले मैच में पंजाब ने सनराइजर्स के खिलाफ 183 रन चेंज कर लिया था।

पहले मैच में भी पंजाब ने दिल्ली कैपिटल के खिलाफ 175 रन चेज किया था इसलिए इस विकेट पर जो भी टीम टॉस जीतेगी पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।

आज के आईपीएल मैच राजस्थान बनाम पंजाब की ड्रीम  टीम के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी

आज की ड्रीम टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी यह हो सकते हैं

जोस बटलर, संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, यजुवेंद्र चहल, रियान पराग, अश्विन ट्रेंट बोल्ट ।

उपरोक्त खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स टीम के हैं।

पंजाब के खिलाड़ी

शिखर धवन, शशांक सिंह या आशुतोष सिंह, सैम करन, प्रभुसिमरन सिंह और गेंदबाजी में रबाडा और अर्शदीप सिंह।

कप्तान के लिए रियान पराग या सैम करन

उप कप्तान शिखर धवन युजवेंद्र चहल

टॉस के बाद खिलाड़ियों में परिवर्तन हो सकते हैं इसलिए टीम बनाते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि नए खिलाड़ी कौन-कौन से आज टीम में खेल रहे हैं और मेरे दिए गए टीम में से कितने खिलाड़ी खेल रहे हैं।

मल्लापुर स्टेडियम के विकेट के अनुसार दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम अभी तक सफल चेंज कर दिया रही है इसलिए कप्तान बैटिंग करने वाली टीम का ही खिलाड़ी रखना बेहतर होगा और उप कप्तान के लिए हम लोग ऑलराउंडर  को रख सकते हैं।

जो टीम दूसरी पारी में गेंदबाजी करेगी उसके गेंदबाजों को भी कप्तान बनाया जा सकता है क्योंकि कभी-कभी बड़े स्कोर के दबाव में गेंदबाज विकेट निकाल लेते हैं ऐसी स्थिति में रबाडा कप्तानी के लिए उपयुक्त होंगे या डेथ में अगर ट्रेट बोल्ट बोलिंग करते हैं या कुलदीप सेन तो उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है।

Leave a Comment