About Us

Cricketondream11खेलों को समर्पित ब्लॉग है। इस ब्लॉग में क्रिकेट से संबंधित तथा अन्य खेलों से संबंधित जानकारियां हिंदी भाषा में दी जाएंगी। जैसा कि अभी मैंने देखा है और महसूस किया है कि अंग्रेजी भाषा में जानकारी काफी ज्यादा मात्रा में उपलब्ध है लेकिन हिंदी भाषी पाठकों को क्रिकेट की जानकारी क्रिकेट में हो रहे टूर्नामेंट और उनके नतीजों की जानकारी और खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में जानकारी पाठकों को नहीं मिल पाती है, इसलिए ब्लॉक शुरू करने का विचार आया क्रिकेट के अलावा फुटबॉल, टेबल टेनिस ,टेनिस ,बैडमिंटन, एथलेटिक्स तथा अन्य खेलों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। 

 मेरा नाम राजेश सिन्हा है ।पेशे से मैं एक शिक्षक हूं । मैं निजी शिक्षण संस्थान का संचालन करता हूं । मैं अंग्रेजी भाषा का शिक्षक हूं ।अंग्रेजी भाषा सीखने में लोगों की, छात्रों की छात्राओं की मदद करता हूं ।मैं लगभग 25 साल से शिक्षण का कार्य कर रहा हूं । लगभग 20000 से ज्यादा छात्र छात्राओं को पढ़ा चुका हूं और उन्हें अंग्रेजी सीखने मैं मदद की है। अंग्रेजी पढ़ाने के अलावा मैं छात्रों में व्यक्तित्व विकास के बारे में अलग से जानकारियां देता हूं । व्यक्तित्व का विकास करने में मैं मदद करता हूं व्यक्तित्व विकास में संवाद क्षमता अर्थात कम्युनिकेशन स्किल विकसित करने में मैं छात्रों की काफी मदद करता हूं। 

 मैं झारखंड की राजधानी रांची का रहने वाला हूं मेरी प्रारंभिक शिक्षा रांची में ही हुई । मैंने इतिहास विषय में स्नातक की परीक्षा पास की । मैंने दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत एमबीए की पढ़ाई पूरी की । बचपन से ही मुझे खेलकूद में काफी रुचि थी मैं अपने स्कूल में क्रिकेट खेलता था अपनी स्कूल क्रिकेट टीम का एक महत्वपूर्ण सदस्य भी था। मेरी रुचि फुटबॉल खेलने में भी थी लेकिन छोटे कद होने की वजह से मैं स्कूल की टीम में कभी सिलेक्ट नहीं हो पाया। क्रिकेट और फुटबॉल के अलावा टेबल टेनिस का भी अच्छा खिलाड़ी था लेकिन कॉलेज पहुंचते ही यह सारे खेल मैं सिर्फ शौकिया तौर पर ही खेलता रहा । हमारे समय में खेलों में कैरियर बनाना एक बहुत दूर की सोच थी मैं भी अन्य बच्चों की तरह खेल को सिर्फ खेलों की तरह ही खेला। वर्तमान में मैं रांची में ही रहता हूं और मैंने अभी-अभी ब्लॉगिंग शुरू की है फिलहाल में ब्लॉगिंग अपने पसंदीदा खेल क्रिकेट और फुटबॉल के बारे में ही लिखता हूं । अन्य खेलों पर भी मेरी नजर रहती है और भविष्य में मैं ओलंपिक खेलों और विश्व कप के स्पर्धाओं के बारे में भी अपनी ब्लॉग में चर्चा करता रहूंगा। क्योंकि मैं अंग्रेजी का शिक्षक रहा हूं इसलिए मेरा एक ब्लॉक अंग्रेजी भाषा को भी समर्पित है और उसमें मैं अंग्रेजी भाषा से संबंधित और अंग्रेजी व्याकरण से संबंधित टॉपिक पर लिखता हूँ। मेरा फोन नंबर-

 8789454581 

 mail id- ranjanpadm@gmail.com.