साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका ने अभी तक दो मैच इस टूर्नामेंट में खेले हैं और दोनों ही मैच अपनी पूरी पकड़ से जीती है। साउथ अफ्रीका आज अपना तीसरा मैच लगातार जीतना चाहेगी और प्वाइंट टेबल पर नंबर वन पर पहुंचना चाहेगी।SA VS NED dream 11 Prediction के लिए दोनों टीमों की आकलन करते हैं।
नीदरलैंड की टीम एक संतुलित टीम है और इस टीम की खासियत यह है की यह टीम किसी भी टीम को अपने अच्छे दिन में हरा सकती है।
साउथ अफ्रीका की टीम नीदरलैंड की टीम से थोड़ा सतर्क रखना चाहेगी क्योंकि 2022 में T20 वर्ल्ड कप में नामीबिया के वजह से ही साउथ अफ्रीका को टूर्नामेंट में सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होना पड़ा था।
SA VS NED dream 11 Prediction के लिए पहले जानते है पिच रिपोर्ट।
धर्मशाला की यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है यहां पर बाउंंस बहुत अच्छा होता है जिसकी वजह से तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है।
क्योंकि इस पेज पर बाउंस अच्छी होती है तो गेंद बल्ले पर भी अच्छी तरह से आती है और स्ट्रोक मेकिंग थोड़ा आसान हो जाता है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है पिच स्पिनरों को भी थोड़ी मदद करती है खास करके मिडिल ओवर में स्पिनर इस मैच में अपनी पकड़ बना सकते हैं तो ऐसा कहा जा सकता है कि यह पिच यह बल्लेबाजी और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार है।
धर्मशाला के मैदान पर खेले गए मैच की जानकारी
धर्मशाला के खूबसूरत मैदान में अब तक कुल 6 वनडे मुकाबले खेले गए हैं 6 में से 4 मुकाबले पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते जबकि दो मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी कर सकती है। धर्मशाला में पहली पारी का औसत स्कोर 229 है और दूसरी पारी का स्कोर 198 है।
SA VS NED dream 11 Prediction के लिए दोनो टीमों की संभावित एकादश।
साउथ अफ्रीका की संभावित एकादशी
टेबा बाउमा( कप्तान) गेराल्ड कोट्जी, क्विंटन डी कॉक, ,माकोँ जानसेन,डेविड मिलर,हेनरिक क्लासेन,केशव महाराज, एडन मार्क्रम, लुंगी एंगिडी,कसिगो रबाडा,तबरेज शम्सी, राशी वां डेर डुसेन।
इस मैच में तेज गेंदबाज कोट्जी या तबरेज शम्सी दोनों में से कोई एक गेंदबाज खेलेंगे। अगर तबरेज हमसे खेलते हैं तो उनको टीम में जगह देना आवश्यक है।
नीदरलैंड की संभावित एकादशी
स्कॉट एडवर्ड्स( कप्तान), मैक्स ओ डाउड, कॉलिंग अकरमैन, बॉस डी लेड तेजा नीदामानूरु, रिलाफ वैन डर मेरवे, रयान क्लीन, आर्यन दत्त, पॉल वन मीकिॅन
SA VS NED dream 11 Prediction team
Team 1
Team 2