IPL MINI AUCTION : आईपीएल इतिहास की रिकॉर्ड तोड़ बोली, मिचेल स्टार्क (24.75cr)और पैट कमींस(20.50) पर लगाई गई। 

IPL MINI  AUCTION  का ऑक्शन मंगलवार को दुबई में आयोजित हुआ। यह नीलामी पहली बार भारत से बाहर रखा गया और भारतीय समय अनुसार दोपहर 1:00 से शुरू हुयी ।

IPL MINI AUCTION पहली बार लगातार एक महिला द्वारा संचालित किया गया।

मल्लिका सागर पहली बार आईपीएल की नीलामी संचालित करने की जिम्मेदारी दी गई ।नीलामी से संबंधित संचालन में मल्लिका सागर को काफी दक्षता हासिल है। मल्लिका सागर को नीलामी संचालन में 25 साल का अनुभव है और इस क्षेत्र में उनकी  दक्षता की वजह से बीसीसीआई ने इस बार आईपीएल नीलामी का संचालन का जिम्मा उन्हें दिया है।

IPL  AUCTION के कुछ महत्वपूर्ण आंकड़े

IPL  AUCTION मैं 10 टीमों के पास 30 विदेशी स्लॉट के साथ कुल 77 स्लॉट बोली के लिए उपलब्ध थे।

मंगलवार को आयोजित आईपीएल मिनी एक्शन में 72 खिलाड़ी बीके।

8 टीमों के सभी 25 स्लॉट भरे जबकि केकेआर और राजस्थान के पास क्रमशः 23 और 22 खिलाड़ी।

कुल धनराशि 230.45 करोड़ रुपये 10 टीमों द्वारा खर्च किए गए। अधिकतम एक टीम के पास 25 खिलाड़ियों की स्लॉट है, उनमें से आठ टीमों ने अपने 25 खिलाड़ियों के स्लॉट पूरे कर लिए जबकि केकेआर और राजस्थान के पास क्रमशः 23 और 22 खिलाड़ी है। 

IPL MINI AUCTION मैं मैं केकेआर ने सबसे ज्यादा 10 स्लॉट के लिए खिलाड़ी खरीदे।

ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को 24.7 करोड़ रुपए में खरीद कर केकेआर ने आईपीएल इतिहास का नया रिकॉर्ड बना दिया।

IPL MINI AUCTION गुजरात के पास 14 बॉलर्स और मुंबई और लखनऊ में ऑलराउंडर की भरमार।

आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक चेन्नई, लखनऊ, मुंबई और पंजाब में ऑलराउंडर की फौज नजर आती है जबकि गुजरात में 14 गेंदबाज है।

लखनऊ के पास 12 ऑलराउंडर है जबकि मुंबई 10 और चेन्नई, बेंगलुरु क्रमशः 8 और 8 और पंजाब में भी 9 ऑलराउंडर है।

दिल्ली और कोलकाता ने अपनी टीम में सिर्फ तीन-तीन ऑलराउंडर रखे हैं जबकि राजस्थान में एकमात्र ऑलराउंडर  अश्विन पहले से थे। अब उनके पास अनकैप्ड आबिद मुस्ताक आ गए।

सभी टीमों ने लगभग अपने पास 8 से 10 बॉलर रखे हैं।

चेन्नई, हैदराबाद, केकेआर में 10-10, दिल्ली, लखनऊ, राजस्थान में 9-9 और मुंबई तथा पंजाब में 8-8 बॉलर हैं।

IPL MINI SUCTION मैं धन वर्षा के सारे पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त। 

सनराइजर्स हैदराबाद में पैट कमींस,जो की वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान भी थे उन्हें 20.5  करोड रुपए में अपने साथ जोड़ा। रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु भी पैट कमिंग्स को अपने साथ जोड़ने की लिए काफी इच्छुक थी और अंततः संघर्ष के बाद हैदराबाद ने कमींस को सबसे ऊंची बोली लगाकर जीत लिया।

जब यह चर्चा चल ही रही थी कि ऑस्ट्रेलिया ही तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को केकेआर ने 24.75 करोड रुपए की राशि में अपनी टीम के साथ जोड़ लिया। यह आईपीएल इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी कीमत किसी एक खिलाड़ी पर लगाई गई।

अन्य ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी  नीलामी में अच्छी कीमत पर टीमों से जोड़े गए।

वर्ल्ड कप विजेता टीम के खिलाड़ी ट्रैविस हेड को हैदराबाद में 6.80 का रोड रूप में अपने साथ जोड़ा।

स्पेंसर जॉनसन को गुजरात टाइटंस ने अपने साथ जोड़ा।

चेन्नई सुपर किंग ने अनकैप्ड खिलाड़ी समीर रिजवी पर  बड़ा दांव लगाया। 

सुपर किंग ने अनकैप्ड खिलाड़ी 20 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज समीर रिजवी पर आश्चर्यजनक रूप से बड़ा दांव लगाया। सुपर किंग ने बेस् प्राइस से 42 गुना अधिक कीमत पर समीर रिजवी को 8.40 करोड़ में खरीदा। विकेट कीपर कुशाग्र 7.20 करोड़ में दिल्ली से जुड़े और बैटर शुभम दुबे 5.8 0 करोड़ में राजस्थान में शामिल हुए। एक अन्य बाएं हाथ के गेंदबाज सुशांत मिश्रा 2.2 करोड़ में गुजरात टाइटंस की टीम में शामिल हुए और गुजरात टाइटंस ने ही झारखंड रांची के विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज को अपनी टीम में जोड़ा।

IPL AUCTION मैं टीम से जुड़े खिलाड़ी

चेन्नई : शार्दुल ठाकुर, रचित रविंद्र, डेरी मिशेल, समीर रिजवी, मुस्तफिजुर, अरावली 

आरसीबी: अलजारी, यश दयाल, टॉम करन, फर्ग्यूसन स्वप्निल सिंह, सौरभ चौहान

दिल्ली: हरी बुक, स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिक, रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाइ होप, स्वास्तिक चिकारा

मुंबई: कोट्जी,  मधुशंका, श्रेयस गोपाल, नमन धीर, अंशुल कंबोज, नुआन तुषार, नबी, शिवालिक शर्मा ।

केकेआर: केएस भारत, सावरिया, मिचेल स्टार्क, अंग्रेज,  रघुवंशी, रमनदीप, रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब, अट्रैक्शंस, साकिब हुसैन

राजस्थान: पावेल, शुभम दुबे,  कैडमोर, आबिद मुस्ताक, नांद्रे बर्गर

पंजाब: हर्षल, वोक्स, आशुतोष, विश्वनाथ, शशांक सिंह, तनय, प्रिंस चौधरी, रूसो

हैदराबाद: हसरंगा, ट्रेविस हेड,  पैट  कमींस, उनाडकट, आकाश, सुब्रमण्यम

लखनऊ: मानी, अराशिद, मणिमरण, टर्नर, विली, अरशद

गुजरात: उमेश, उमरजई, शाहरुख, सुशांत मिश्रा, कार्तिक, सुथार, स्पेंसर, रॉबिन मिंज ।

टॉप 5 महंगे खिलाड़ियों में चार तेज गेंदबाज, और चार विदेशी।

आक्शन के टॉप 5 महंगे खिलाड़ियों में चार विदेशी रहे। स्टार्क, कमिंस के अलावा डेरेल मिचेल जिन्हें 14 करोड़ में सीएसके ने लिया, हर्षल पटेल को पंजाब ने 11 करोड़ में लिया, अलजर्री जोसेफ को आरसीबी ने 11 करोड़ में लिया और इन चारों में मिचेल को छोड़कर बाकी सारे तेज गेंदबाज है। 

IPL 2024 की तारीख (Date)

एक रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2024, 22 मार्च से शुरू होकर मई के अंत तक आयोजित की जा सकती है,  लेकिन  2024 में लोकसभा का चुनाव भी होना है, अतः लोकसभा के चुनाव के आधार पर आईपीएल मैचों की तिथि तय की जाएगी।

ऊंची कीमत वाले खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक

अक्सर यह देखा गया है कि ऑक्शन में ज्यादा कीमत में बिकने वाले खिलाड़ी मैदान पर उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। करण को पंजाब किंग्स इलेवन ने 18.5 करोड़ में खरीदा था लेकिन उनका प्रदर्शन औसत ही रहा।

कैमरून ग्रीन को मुंबई ने 17.5 करोड़ में लिया था लेकिन एक्सीडेंट के बाद ही उन्हें ट्रेड कर दिया।

बेन स्टोक्स 16.25 करोड़ में पिछले सीजन के देव दो माचो में सिर्फ 15 रन बना सके।

2021 में राजस्थान रॉयल्स ने क्रिस मॉरिस को रिकॉर्ड 16.25 करोड़ में खरीदा लेकिन उन्होंने 15 विकेट जरूर लिए लेकिन बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके ।

अब यह देखना है कि आईपीएल 2024 में ऑस्ट्रेलिया के दोनों हाई प्राइस खिलाड़ी मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस अपनी फ्रेंचाइजी टीम के साथ कैसा प्रदर्शन करते हैं और जो कीमत उन्हें दी गई है उसका कितना फायदा फ्रेंचाइजी टीम को मिलेगी। 

Leave a Comment