IPL 2024 के आगाज के पहले धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ी। आईपीएल के 17 में संस्करण के ओपनिंग मैच से ठीक पहले धमाकेदार धोनी ने कप्तानी छोड़ने का निर्णय लेकर आईपीएल की दुनिया को और उनके फैंस को चौंका दिया।
सीएसके के नए कप्तान 27 साल के ऋतुराज होंगे यह युवा बल्लेबाज किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है।
ऋतुराज गायकवाड चेन्नई के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी करते हैं और सीएसके के बल्लेबाजी के मुख्य आधार स्तंभ माने जाते हैं। अपने पहले मैच में जो कि आईपीएल 2024 का ओपनिंग मैच होगा अपनी बल्लेबाजी के क्या जलवे बिखरते हैं यह देखने वाली बात होगी।
चेन्नई के सीईओ काशी विश्वनाथ ने साफ कर किया कि धोनी बतौर खिलाड़ी चेन्नई से जुड़े रहेंगे।
सन 2008 में जब धोनी सीएसके के कप्तान बने थे तब वे भी 27 साल के थे और आज जब ऋतुराज गायकवाड को आईपीएल के सबसे सफलतम टीमों में से एक टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है उस वक्त ऋतुराज भी 27 साल के ही है।
महेंद्र सिंह धोनी अपने निर्णय से सब कुछ चौंकाते रहते हैं इस बार भी चेन्नई जब अपना पहला मैच यानी की ओपनिंग मैच जब खेलने के लिए उतरेगी उसके ठीक एक दिन पहले धोनी ने टूर्नामेंट से पहले कप्तानी छोड़ने का निर्णय की घोषणा कर सबको चौंका दिया।
इससे पहले भी वह टेस्ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट से संन्यास लेकर और कप्तानी छोड़कर क्रिकेट की दुनिया में लोगों को चौका दिया था।
लोगों की खासकर चेन्नई के समर्थक और फैंस के बीच जरूर यह चिंता का विषय रहेगा कि धोनी के निर्णय से टीम पर क्या प्रभाव पड़ने वाली है लेकिन बतौर खिलाड़ी धोनी टीम में रहेंगे और नए कप्तान को मेंटोर करेंगे।
अगर हम भारतीय क्रिकेट के पिछले 10 साल की बात करें तो भारत ही नहीं विश्व क्रिकेट में धोनी जैसा प्रभावशाली व्यक्तित्व नहीं रहा क्रिकेट पर धोनी का प्रभाव इतना गहरा है की टीम खिलाड़ी हमेशा से धोनी को अपने आसपास मैदान में देखना पसंद करते हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ के लिए अचानक से कप्तानी की जिम्मेदारी को चेन्नई के समर्थकों के उम्मीद पर अच्छी तरह से खराब उतारने के लिए काफी मेहनत करनी होगी और यह जिम्मेदारी उनके लिए एक अग्नि परीक्षा की तरह रहेगी।
चेन्नई टीम की प्रबंधन ने अपने इस निर्णय से यह दिखा दिया है कि वह अब अगले 4-5 साल आगे की ओर देख रही है और और नए टैलेंट पूल को तैयार करने की कोशिश में है।