IPL 2024 के उद्घाटन मैच में चेन्नई ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा और आईपीएल के पूरे इतिहास में आरसीबी और चेन्नई के मुकाबले के दौरान 21वीं बार आरसीबी को हर का मुंह देखना पड़ा।
पिछले साल के चैंपियन चेन्नई ने आईपीएल 2024 में जीत से शुरुआत की और इस जीत की खास बात यह रही कि चेन्नई अपने नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में उतरी थी और चेन्नई के अब तक के अपरिवर्तित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ एक खिलाड़ी और विकेटकीपर के रूप में मैच में खेले।
आरसीबी की चेन्नई के खिलाफ 21वीं हार
सीजन के पहले मुकाबले में आरसीबी चेन्नई के सामने फिर एक बार अपने प्रदर्शन से फ्रांस को निराश किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 173/6 का टारगेट चेन्नई के लिए स्कोर बोर्ड पर सेट किया लेकिन यह स्कोर चेन्नई के लिए कोई भी मुश्किल नहीं खड़ा कर पाया।चेन्नई ने यह लक्ष् 4 विकेट खोकर 19 में ओवर में हासिल कर लिया।
चेन्नई के लिए इस सीजन में डेब्यू कर रहा है रचित रविंद्र ने 37 रनों की शानदार पर खेली शिवम दीवानी 34 और जडेजा ने 25 रन बनाए दोनों नाबाद रहे।
फाइनल स्कोर कार्ड
आरसीबी 173/6 चेन्नई 176/4
बेंगलुरु ने जब बल्लेबाजी शुरू की तो पहले 5 ओवर में 40 से ज्यादा रन बना लिया लेकिन बाद में इस ले को वह बरकरार नहीं रख पाए और टीम लड़खड़ा गई चेन्नई की तरफ से पहली बार खेल रहे मुस्तफिजुर ने चार विकेट झटके और बेंगलुरु को बड़ा स्कोर करने से रोक दिया।
Player of the match
मुस्तफिजुर रहमान ने शानदार गेंदबाजी की और चार विकेट आउट किया।
मुस्तफिजुर रहमान ने 12 डॉट गेंदे फेंकी।
सुपर स्ट्राइकर
रचिन रविंद्र जिन्होंने आईपीएल में चेन्नई टीम के साथ खेलते हुए आईपीएल डेब्यु किया। अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और 15 गेंद पर 37 रन बनाएं जिसमें तीन चौके और तीन छक्के थे और उनका स्ट्राइक रेट 246.661 रहा।
चेन्नई का 250 वां T20 मुकाबला
चेन्नई जब अपना पहला मैच आईपीएल 2024 का आरसीबी के खिलाफ खेलने के लिए उतरी तो उसने एक अद्भुत रिकॉर्ड बनाया। चेन्नई का यह 250 वां T20 मुकाबला था और विश्व में 250 T20 मैच खेलने वाली यह 11वीं टीम बनी।
विराट के 1000 रन पूरे
विराट कोहली ने चेन्नई के खिलाफ 1000 रन पूरे किए इसके बावजूद आरसीबी को वह जीत नहीं दिला सके। इसके पहले उन्होंने दिल्ली कैपिटल के खिलाफ भी 1000 रन पूरे किए हैं। T20 में अब तक विराट कोहली ने 12000 से ज्यादा रन बनाएं और विश्व के सबसे सफलतम T20 बल्लेबाज हैं।