आज का आईपीएल मैच RCB VS MI: दोनों ही टीमों को जीत की जरूरत लेकिन जो हारा वह मुश्किल में । जानिए संभावित प्लेइंग 11, हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट ।

आज का आईपीएल मैच RCB VS MI मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। आज का मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि अभी तक आईपीएल 2024 में दोनों ही टीमों ने अपने नाम और ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु नें अभी तक 5 मैच खेले हैं और चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है जबकि मुंबई इंडियंस 4 में से तीन मैच हार चुकी है।

दोनों ही टीम में हर हाल में आज का मैच जीतना चाहेंगे।

आज का आईपीएल मैच RCB VS MI की मुख्य बातें

1 मुंबई और बेंगलुरु के बीच या मैच  मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

2 मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या है और बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस हैं।

3 दोनों ही कप्तानों ने अभी तक खेले गए मैचों में अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है और यह एक बड़ी वजह है कि दोनों टीम लगातार हार का सामना कर रही है।

4 आज के मैच में मुंबई का पड़ला भारी है क्योंकि अगर बल्लेबाजी  गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों  क्षेत्र की तुलना करें तो मुंबई आरसीबी पर भारी पड़ रही है।

आज के आईपीएल मैच RCB VS MI के संभावित प्लेइंग इलेवन

MI ( मुंबई ) की संभावित प्लेइंग 11

हार्दिक पांड्या( कप्तान) रोहित शर्मा, इशान किशन  सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टीम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, जेराल्ड कोट्जी  पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह और इंपैक्ट प्लेयर के रूप में आकाश मधवाल।

RCB ( बेंगलुरु ) की संभावित प्लेइंग इलेवन

फाफ डू प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, कैमरून ग्रीन रीश टोपले, मोहम्मद सिराज, मयंक डागर, महिपाल लोमरो एस दयाल।

आज के आईपीएल मैच RCB VS MI head to head

(हेड टु हेड)

RCBVSMI
32खेले गए मैच32
14जीत18
18हीर14
0बेनतीजा0
235उच्चतम स्कोर213
122न्यूनतम स्कोर112

आज का आईपीएल मैच RCB VS MI पिच रिपोर्ट 

वानखेड़े स्टेडियम के पीच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है क्योंकि यहां गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है इसलिए बल्लेबाजों के लिए शार्ट खेलना आरामदायक होता है। इसलिए हम लोग आज एक हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद कर सकते हैं।

इस स्टेडियम पर पिछला मैच दिल्ली कैपिटल और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 रन बनाए थे और दिल्ली कैपिटल ने भी रनों का पीछा करते हुए 205 रन बना लिए थे।

वानखेड़े स्टेडियम मुंबई टीम का होम ग्राउंड है और इस पर आईपीएल के अब तक 111 मैच खेले गए हैं।

मेजबान टीम यहां पर 63 बार जीत चुकी है जबकि मेहमानों को 48 बार जीत हासिल हुई है।

आज हम उम्मीद कर सकते हैं एक कड़े मुकाबले की लेकिन मुंबई का पढ़ना इस मैच में भारी रहेगा।

आज के आईपीएल मैच RCB VS MI की ड्रीम11 prediction (dream11 )

TEAM 1

Captain सूर्यकुमार यादव

Vice captain – Maxwell

TEAM 2

टॉस के बाद इस टीम में कुछ परिवर्तन हो सकते हैं तो अपने विवेक के अनुसार परिवर्तन करें

Leave a Comment