Asia Cup 2023 : शेड्यूल, फॉर्मेट,मैच का स्थान, टीम की घोषणा, पिछले विजेता एवं उप विजेता।

Asia cup 2023 की सारी तैयारियां हो चुकी हैं खेल के इस महा महोत्सव का क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। Asia cup के वेन्यू को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी के बीच काफी लंबा विवाद चला। बीसीसीआई ने टीम को पाकिस्तान भेजने से इंकार कर दिया था। एशिया कप का मुख्य आकर्षण हमेशा की तरह भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैचों का ही रहेगा। क्रिकेट प्रेमी हमेशा से एशिया की इस दो दमदार टीमों के बीच के मुकाबले के रोमांच को बार-बार अब अनुभव करना चाहते हैं।

Asia cup 2023 मैच फॉरमैट

GROUP AGROUP B
PAKISTANBANGLADESH
INDIAAFGHANISTAN
NEPALNEPAL

यह टूर्नामेंट 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाएगा और 6 टीम इसमें भाग लेंगे इन 6 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है।

ग्रुप ए में भारत पाकिस्तान और नेपाल है।  ग्रुप बी में अफगानिस्तान श्रीलंका और बांग्लादेश हैं। यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जा रहा है इसमें चार मैच पाकिस्तान में होंगे और बाकी के बचे हुए मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।

Asia cup 2023 शेड्यूल

GROUP STAGE

DATETEAMTEAMVENUE
30 AUGPAKISTANNEPALMULTAN / PAK
31 AUGBANGLADESHSRI LANKAKANDY / SL
2 SEPTPAKISTANINDIAKANDY / SL
3 SEPTBANGLADESHAFGHANISTANLAHORE / PAK
4 SEPTINDIANEPALKANDY / SL
5 SEPTAFGHANISTANSRI LANKALAHORE / PAK

SUPER 4 STAGE

DATETEAMTEAMVENUE
6 SEPTA1B2LAHORE / PAK
9 SEPTB1B2COLOMBO / SL
10 SEPTA1A2COLOMBO / SL
12 SEPTA2B1COLOMBO / SL
14 SEPTA1B1COLOMBO / SL
15 SEPTA2B2COLOMBO / SL

Asia cup 2023 टीम का ऐलान

एशिया कप 2023(Asia cup) के लिए अभी तक 3 टीमों ने अपने टीम की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल इन तीनों देशों ने एशिया कप 2023 के लिए अपने टीम की घोषणा कर दिए हैं ।

एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम 

अब्दुल्ला शफीक, फखर ज़मान, इमाम उल हक, बाबर आजम,( कप्तान ) सलमान आघात, टीम. ताहिर, साउद शकील, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिश  फहीम अशरफ, हरीश राउंडर, मोहम्मद वसीम जूनियर, नादिर शाह, शाहीन अफरीदी ।

एशिया कप के लिए बांग्लादेश की टीम

शाकिब अल हसन, लिटन दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शांतो, तोहिद ह्रदय, मुशफिकुर रहीम, मेहंदी हसन मिर्जा, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन 9महमूद, मेहंदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, सैफुल इस्लाम, एबादत हुसैन, मोहम्मद नीम ।

एशिया कप के लिए नेपाल की टीम

रोहित पौडेल(कप्तान) आसिफ शॆख, कुशल भुर्टेेल, ललित राजबंशी, भीम साकीॅ, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामीचने, करन कैसी, गुलशन झा, सोमपाल कमी,आरिफ शेख, प्रतीक जीसी, किशोर महतो, संदीप जोरा, अर्जुन सउद, श्याम ढकाल ।

एशिया कप 2023 के लिए भारत समेत 2 और टीमों ने अपने स्क्वाड की घोषणा नहीं की है। क्रिकेट के फैंस भारतीय टीम, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ।

Asia cup 2023 कमेंटेटर की घोषणा

एशिया कप की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है तीन टीमों ने अपनी टीमों की घोषणा कर दी है हां यह जरूर है कि भारतीय टीम ने अभी तक अपनी घोषणा नहीं की है लेकिन कमेंटेटर हॉकी टीम की घोषणा हो चुकी है।

एशिया कप में 4 पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स कमेंट्री करेंगे।  रवि शास्त्री गौतम गंभीर, देवदास गुप्ता, और इरफान पठान का नाम कमेंटेटर की लिस्ट में शामिल है।

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम और रमीज राजा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।

Asia cup 2023 से पहले 1984 से 2022 तक के विजेता एवं उपविजेता 

YearWinnerRunner-upHost country1884
1984IndiaSri lankaUAE
1986Sri lankaPakistanSri lanka
1988IndiaSri lankaBangladesh
1991IndiaSri lankaBangladesh
1995IndiaSri lankaUAE
1997Sri lankaIndiaSri lanka
2000PakistanSri lankaBangladesh
2004Sri lankaIndiaSri Lanka
2008Sri lankaIndiaPakistan
2012PakistanBangladeshBangladesh
2014Sri lankaPakistanBangladesh
2016IndiaBangladeshBangladesh
2018IndiaBangladeshUAE
2022Sri lankaPakistanUAE
2023

एशिया कप के सबसे ज्यादा बार विजेता

भारत ने एशिया कप सबसे ज्यादा बार अर्थात 7 बार जीता है जबकि श्रीलंका ने 6 बार और पाकिस्तान ने 2 बार बांग्लादेश अफगानिस्तान और नेपाल ने अभी तक एशिया कप नहीं जीता है ।भारत ने एशिया कप 1984, 1988,1991,1995,2010, 2016 और 2018 में जीता।

Asia cup 2023- FAQ

किस टीम ने एशिया कप सबसे ज्यादा बार जीता है?

भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा बार अर्थात 7 बार एशिया कप चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती है।

एशिया कप 2023 कब और कहां खेला जाएगा?

ACC एसीसी ने काफी विवाद के भंवर से गुजरने के बाद अंतत: यह तय किया कि एशिया कप 2023 हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा इसके मेजबान पाकिस्तान और श्रीलंका होंगे। पाकिस्तान में 4 मैच खेले जाएंगे और श्रीलंका में 9 मैच खेले जाएंगे, कुल 13 मैच खेले जाएंगे।

एशिया कप कितने वर्ष के अंतराल पर होता है?

एशिया कप के आयोजन में हमेशा कुछ न कुछ बाधाएं आती रहती हैं इसलिए इसके आयोजन में एकरूपता की कमी देखी जाती है। एशिया कप का T20 फॉर्मेट में खेला जाने वाला टूर्नामेंट 2 वर्ष के अंतराल पर होता है लेकिन 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जाने वाला एशिया कप कभी 2 साल के अंतराल पर होता है कभी 3 साल के अंतराल पर कभी 4 साल के अंतराल पर और एशिया कप का पांचवा संस्करण 5 साल के अंतराल पर हुआ था।

एशिया कप क्रिकेट में कितने देश भाग लेते हैं?

एशिया कप में 6 देश भाग लेते हैं यह देश है भारत पाकिस्तान बांग्लादेश श्रीलंका अफगानिस्तान और नेपाल।

2023 एशिया कप में भारत का कप्तान कौन होगा?

2023 में आयोजित होने वाले एशिया कप के लिए रोहित शर्मा को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है और उनके ही नेतृत्व में भारतीय टीम इस कप में भाग लेगी।

Leave a Comment