BAN vs AFG Dream 11 Prediction आज का मैच, फेंटेसी क्रिकेट टिप्स,  प्लेईंग 11, पिच रिपोर्ट, इंजरी अपडेट्स एशिया कप 2023 मैच 4.

आज 3 सितंबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान एक दूसरे से भिड़ेंगे और यह मैच गद्दाफी स्टेडियम लाहौर पाकिस्तान में खेला जाएगा। आज का मैच भारतीय समय अनुसार 3:00 बजे शुरू होगा । BAN VS AFG Dream 11 Prediction के लिए निम्नलिखित 

तथ्यों पर गौर करना आवश्यक है और एक अच्छी टीम बनाकर काफी पैसे जीते जा सकते हैं।

BAN VS AFG मैच का पूर्वलोकन 

एशिया कप के इस चौथे मैच में बांग्लादेश और अफगानिस्तान एक दूसरे से पहली बार सामना करेंगे। बांग्लादेश अपने ग्रुप में एक मैच हार चुका है। एशिया कप में  बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच हुए मुकाबले में बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा था इसलिए आज का मैच बांग्लादेश के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

बांग्देश के लिए आज करो या मरो वाली स्थिति है।

BAN VS AFG Dream 11 Prediction के लिए दोनो टीमों की बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर एक नजर डालना जरूरी है। बांग्लादेश अपने पहले मैच में श्रीलंका के सामने कमजोर दिखी। उसकी बल्लेबाजी बिल्कुल ही नहीं चली। सिर्फ एक बल्लेबाज नजमुल हसन शांतो ने अच्छी बल्लेबाजी की। बांग्लादेश की टीम में मध्य क्रम के तीन बल्लेबाज तौहिद हृदय, सकीबु अल हसन, मुशफिकुर रहीम  बड़े नाम है लेकिन यह तीनों बल्लेबाज अपने पहले मैच में कुछ खास नहीं कर पाए इसलिए बल्लेबाजी में बांग्लादेश की टीम थोड़ी कमजोर दिख रही है। 

अफगानिस्तान के पास दो विश्व स्तरीय स्पिनर है और मोहम्मद नबी के रूप में काफी अच्छे एक ऑलराउंडर है और जिन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है । तेज गेंदबाजी भी अफगानिस्तान की अच्छी है। फारुकी लय में दिख रहे हैं  और बल्लेबाजी में भी अफगानिस्तान संतुलित दिख रही है।

एशिया कप 2023, 50 ओवरों का टूर्नामेंट है और अफगानिस्तान की टीम को 50 ओवर का यानी का वनडे मैचों का अनुभव बांग्लादेश की तुलना में कम है इसलिए BAN vs AFG Dream 11 Prediction करते समय इस बात का भी ध्यान रखना जरूरी है।

BAN vs AFG Head To Head रिकॉर्ड

BAN vs AFG Dream11 Prediction के लिए दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालना जरूरी है दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ जो मैच खेले हैं वनडे फॉर्मेट के बांग्लादेश नेपाल जीत हासिल की है जबकि अफगानिस्तान ने चार जीत हासिल की है। रिकॉर्ड के अनुसार बांग्लादेश की टीम ने पांच जीत अफगानिस्तान के खिलाफ दर्ज की है लेकिन अफगानिस्तान की टीम में भी चार बार बांग्लादेश को हराया इसलिए यह मुकाबला बराबरी का है।

BAN vs AFG Asia cup Match Pitch Report.

जहां तक पिच का सवाल है किसी भी मैच के लिए पिच का सही अनुमान लगाना बहुत जरूरी है और यह अनुमान पिछले खेले गए माचो में पिच के व्यवहार के आधार पर किया जाता है। BAN vs AFG Dream 11 Prediction के लिए यह जानना जरूरी है कि मैच किस स्टेडियम में खेला जाएगा और वहां का पिच का व्यवहार कैसा है। 

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप का चौथा मैच गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। गद्दाफी स्टेडियम बल्लेबाजी के लिए अनुकूल माना जाता है और इस पिच पर काफी रस बनते हैं दूसरी पारी में तेज गेंदबाज शायद इस पिच फायदा उठा सकते हैं। मिडिल ओवर में स्पिनर्स हमेशा महत्वपूर्ण रोल निभाते हैं  तो ऐसा माना जा सकता है कि इस मैच के तीन वर्ल्ड क्लास स्पिनर्स राशिद खान, मुजीबुर रहमान, और शाकिब अल हसन विकेट लेने में कामयाब हो सकते हैं।

BAN vs AFG Asia cup संभावित एकादश। 

बांग्लादेश टीम

शाकिब अल हसन(कप्तान) नजमुल हुसैन शांतो, तोहिद हृदय, मुशफिकुर रहीम, अफीफ हुसैन,  मेहदी हसन मीराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद,  मुस्तफिजुर रहमान शरीफुल इस्लाम, नुुसूम अहमद ।

अफगानिस्तान टीम 

रहमतउल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जरदान,हशमतुल्लाह शहीदी, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जरदान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान, मुजीबुर रहमान, गुलबदन नायाब।

इंजरी अपडेट्स

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए अभी तक सूत्रों के अनुसार कोई भी इंजरी अपडेट्स नहीं है टॉस के पहले दोनों टीमें अपनी टीम की घोषणा करेंगे और इस वक्त इंजरी के भी अपडेट्स आ जाएंगे।

BAN vs AFG Dream 11 Prediction 

टीम  1

                             गुरबाज

नजल शांतो       इब्राहिम जादरान( vc )    तौहिद हृदय

शाकिब अल(c)      मोहम्मद नबी        मेहंदी हसन

राशिद खान       मुजीबुर रहमान        तस्कीन अहमद

टीम  2

टीम 2 में गुरबाज विकेटकीपर की जगह मुशफिकुर रहमान को रखना है क्योंकि गुरबाज ओपनिंग बल्लेबाज हैं और गद्दाफी स्टेडियम में विकेट शुरू में तेज गेंदबाजों को मदद देगी और शुरुआती में गुरबाज थोड़े असहज दिखते हैं इसलिए हम लोग फिक्र को उनकी जगह रखते हैं और बाकी के टीम सब वही रहेंगे।

टीम 3

                     मुशफिकुर  रहीम 

नजीबुल्लाह जदरान   तौहीद हृदय(c)    नजमुल शांटो

           शाकिब अल हसन          नबी

राशिद खान(vc)   शोरिफुल इस्लाम  फारुकी    नुसूम अहमद

                      मुस्तफिजुर रहमान

Leave a Comment