क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023:PAK vs SL सबसे बड़ा स्कोर और फिर शानदार चेज ।

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आठवां मैच हैदराबाद में खेला गया। इस मैच की खासियत यह रही कि श्रीलंका ने 345 रनों का लक्ष्य पाकिस्तान को दिया वर्ल्ड कप में श्रीलंका द्वारा बनाया गया या सर्वाधिक स्कोर था। पाकिस्तान जब बल्लेबाजी करने उतरी तो उसने एक ऐतिहासिक रन  वर्ल्ड कप के इतिहास में दर्ज कराया। 48 साल के वर्ल्ड कप के इतिहास का यह सबसे बड़ा रन चेज था। पाकिस्तान ने यह मैच छह विकेट से जीता।

श्रीलंका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।

श्रीलंकाई कप्तान सनाका ने टॉस जीता और हैदराबाद के पाटा विकेट पर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और उनका यह निर्णय सही भी साबित हुआ।

श्रीलंका ने 345 रनों का लक्ष्य पाकिस्तान को दिया।

श्रीलंका की पारी की शुरुआत निशाका और कुशल परेरा ने की। कुशल परेरा अभी अच्छे फॉर्म में नहीं है। कुशल परेरा सिर्फ चार गेंद खेल कर बिना कोई रन बनाए हसन अली की गेंद पर आउट हो गए।

परेरा के बाद कुशल मेंडेस बल्लेबाजी करने आए और उसके बाद उन्होंने मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाए और पाकिस्तानी गेंदबाजों की लय बिगाड़ दी। मेंडिस और सदीरा दोनों ने जमकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की खबर ली मेंडिस सिर्फ 65 गेंद में अपना शतक पूरा किया और सदीरा ने भी शतक बनाया। मेंडिस 122 और सदीरा  ने108 रन बनाए। 

पाकिस्तान की गेंदबाजी

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 मैं पाकिस्तान की गेंदबाजी अभी तक अपनी वह पैनी धार नहीं दिखा पाई है। हालांकि हसन अली ने चार विकेट आउट किया और चारों ही विकेट उन्होंने टॉप ऑर्डर के बैट्समैन के लिए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और पाकिस्तानी गेंदबाजों की अच्छी धुलाई भी हुई।

पाकिस्तान के नामी गीरामी शहीन गेंदबाज अफ़रीदी भी लय में नहीं दिखे।  उन्होंने एक विकेट आउट किया और हरीश रउफ को 2 विकेट मिले। स्पिनर शादाब और नवाज को एक-एक विकेट मिला।

आज पाकिस्तानी क्षेत्र रक्षों ने मेंडिस का कैश टपकाया और कुछ और कैच  उन्होंने छोड़ा ।

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की दमदार बल्लेबाजी। 

जब पाकिस्तान की शुरू हुई तो आज फखर ज़मान के जगह अब्दुल्ला शफीक खेल रहे थे और इमाम उल हक का साथ देने शफीक ही आए।

इमाम उल हक के रूप में पाकिस्तान को पहला झटका लगा और उसके बाद कप्तान बाबर आजम भी ज्यादा देर नहीं टीके। बाबर 10 रन बनाकर मधुशना की गेंद पर विकेट के पीछे आउट हो गए।

दो विकेट गिरने के बाद ऐसा लगा कि पाकिस्तान की टीम दबाव में आ जाएगी लेकिन अब्दुल्ला शफीक और विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान ने आज मोर्चा संभाला और दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की और शतक लगाया।

शफीक ने आज 113 रन बनाए और रिजवान 131 रन बनाकर आउट नहीं हुए रिजवान ने विजय दायी शॉट लगाया और पाकिस्तान को विश्व कप 2023 में लगातार दूसरी बार विजय द्वार तक पहुंचाया।

एक समय पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 37 रन था लेकिन उसके बाद रिजवान और शफीक ने तीसरे विकेट की साझेदारी के लिए 176 रन जोड़कर वापसी करवाई।

अब्दुल्ला शफीक वर्ल्ड कप में डेब्यू करते हुए शतक बनाने वाले पाकिस्तान के पहले खिलाड़ी बने।

रिजवान को उनकी बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इस मैच में 689 रन बने यह पाक और श्रीलंका के किसी भी वनडे मुकाबले में सबसे बड़ा कुल स्कोर है।

पहली बार वर्ल्ड कप के एक मैच में चार शतक लगे।

श्रीलंका की ओर से दो शतक मेंडेस 122 और सदीरा 108 जबकि पाकिस्तान की ओर से शफीक 113 और रिजवान 131

श्रीलंका के हर की मुख्य वजह इसकी कमजोर गेंदबाजी रही बल्लेबाजों ने तो अपना काम कर दिया लेकिन गेंदबाजों ने खूब रन लुटा श्रीलंका के मुख्य गेंदबाज प्रथीराना ने अपने कोटे में 90 रन दिए।

Leave a Comment