भारत का वेस्टइंडीज दौरा समाप्त हो चुका है और दो टेस्ट तीन एकदिवसीय और पांच टी20 मैचों की दौरे में भारतीय टीम का प्रदर्शन मिलाजुला रहा और भारतीय टीम इस पूरे दौरे के आधार पर आगामी एशिया कप तथा एकदिवसीय विश्व कप के लिए खिलाड़ियों की तैयारी और उनके प्रदर्शन को ध्यान में रखकर टीम तैयार करेगी।
वेस्टइंडीज का दौरा समाप्त होते ही भारतीय टीम आयरलैंड के साथ तीन T20 की सीरीज खेलेगी इस सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त को होगा सीरीज के तीनों मैच 18 अगस्त, 20 अगस्त और 23 अगस्त को मालाहाइड में ही खेले जाएंगे।
पिछले कुछ वर्षों में आयरलैंड की टीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने पांव जमाने शुरू किए हैं और इस टीम ने अलग-अलग टूर्नामेंट में बड़े उलटफेर भी किए हैं।
पिछले साल यानी 2022 में भारत और आयरलैंड के बीच 2 मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई थी। यह सीरीज हार्दिक पंड्या की कप्तानी में चली गई थी और इसे भारत ने 2-0 से जीता था।
भारतीय टीम इस दौर में वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में यह तीनों मैच खेलेगी जबकि आयरलैंड अपने पुराने एवं स्थापित खिलाड़ी एवं कप्तान पॉल स्टर्लिंग पर ही अपना पर ही अपना भरोसा दिखाया है।
Ind vs ireland t20 सीरीज के कप्तान।
जसप्रीत बुमराह काफी दिनों से अपने चोट की वजह से टीम से बाहर रहे। आईपीएल में भी टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है कि वह अब पूरी तरह से फिट हो करके लौटे हैं और अपना पुराना प्रदर्शन जारी रखते हुए टीम को सीरीज में जीत दिलाएंगे। जहां तक पॉल स्टर्लिंग सवाल है वह आयरलैंड के बहुत ही अनुभवी बल्लेबाज हैं और आयरलैंड के लिए उन्होंने काफी अच्छी पारियां खेली है। आयरलैंड की टीम उन पर काफी निर्भर रहती है और T20 मैचों मे उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी से आयरलैंड के लिए काफी मैच जीते हैं। भारतीय टीम को उनसे सतर्क रहना होगा।
IND VS IRELAND T20 मैच शेड्यूल।
Ind vs ireland t20 first match ‐‐— शुक्रवार 18th aug —– 7.30 pm location Malahide.
Ind vs ireland t20 second match — रविवार 20th aug —— 7.30 pm location — Malahide
Ind vs ireland t20 third match —– बुधवार 23 aug— 7.30 pm —location — malahide.
IND VS IRELAND T20 TEAM SQUAD
BCCI ने आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का कप्तान जसप्रीत बुमराह को चुना है और टीम में काफी नए खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है। टीम को देखकर ऐसा महसूस हो रहा है कि भारतीय सिलेक्टर्स नई प्रतिभा को परखना चाहते हैं क्योंकि इस वर्ष एशिया कप और एकदिवसीय वर्ल्ड कप दो बहुत ही महत्वपूर्ण टूर्नामेंट होने वाले हैं। नए खिलाड़ियों के लिए यह बहुत ही सुनहरा मौका है ताकि वह अपनी भारतीय टीम में जगह बना सकें।
भारतीय स्क्वाड
बल्लेबाज: ऋतुराज गायकवाड, तिलक वर्मा, यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, शिवम दुबे ।
विकेट कीपर: संजू सैमसन, जितेश शर्मा
ऑल राउंडर: वाशिंगटन सुंदर शाहबाज अहमद
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह( कप्तान) मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, आवेश खान और अअर्शदीप सिंह प्रसिद्ध कृष्णा ।
आयरलैंड स्क्वाड
बल्लेबाज: पॉल स्टर्लिंग कप्तान एंड्रयू बेलब्रेन, हेरीटेकर रास अफेयर ।
विकेटकीपर: लार्कान टकर
ऑल राउंडर: कर्टिस केंफोर, गैरेथ डीलेनी, जॉर्ज डॉक्टरेट, थियो वां वोकौम ।
IND VS IRELAND T20 LIVE STREAMING
TV BROADCAST : SPORTS 18
LIVE STREAMING : JIO CINEMA APP
FAQ
क्या भारतीय क्रिकेट टीम आयरलैंड का दौरा कर रही है 2023 में?
जी हां भारतीय क्रिकेट टीम 2023 में आयरलैंड का दौरा कर रही है और इस दौरे में भारतीय टीम तीन T20 मैच खेलेगी और दौरे का पहला मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा।
How many times Ireland won by India
भारतीय टीम आयरलैंड से कितनी बार जीती है?
भारत और आयरलैंड के बीच अब तक पांच T20 मैचेस खेले गए हैं और भारत ने सारे पांच मैचों में जीत हासिल की है। आयरलैंड को अभी तक अपना खाता खोलने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ है।
Who are the squad list for India vs ireland 2023?
इंडियन स्क्वाड: जसप्रीत बुमराह (कप्तान) ऋतुराज गायकवाड, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार आवेश खान, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे,शाहबाज अहमद और संजू सैमसन ।