PAK VS SA : पाकिस्तान की लगातार चौथी हार, रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका जीता

PAK VS SA के बीच चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पाकिस्तान के दोनों बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक ओपनिंग करने के लिए मैदान में उतरे ।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ गेंदबाजी का  मार्को यानसेन और लूंगी एगीडी ने ओपनिंग गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाली।

पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर अब्दुल्ला शफीक ने यानसेेन की गेंद को पुल करने की कोशिश की और एगिडी ने लोंग लेग पर कैच किया।

पाकिस्तान का स्कोर हुआ 5 ओवर की समाप्ति पर 28/1

अब्दुल्ला सफीक के आउट होने पर  कप्तान बाबर आजम बल्लेबाजी करने के लिए आए।

सातवें ओवर की तीसरी गेम पर जॉनसन ने पाकिस्तान को एक और झटका दिया और इमाम उल हक को गली पर खड़े क्लासें के हाथों कैच आउट करवाया। इमाम उल हक 12 रन बनाकर आउट हो गए।

माइक्रो जासन ने मोहम्मद रिजवान को आउट करने का मौका गवां दिया। यहां कॉट न बोल्ड की अच्छी संभावना थी।

 12वीं ओवर तक पाकिस्तान का स्कोर 70 रन पर दो विकेट पवेलियन में। 

15 ओवर पूरे होने पर पाकिस्तान का स्कोर 84/2

केशव महाराज उज्जैन का बाबर आजम ने बाउंड्री लाइन के बाहर भेजा और चार रन अर्जित किये।

23 में ओवर की तीसरी गेंद पर केशव महाराज ने एक ढीली गेंद डाली और बाबा राजा ने उसे छक्के के लिए बाहर भेज दिया

25 में ओवर में इफ्तिखार अहमद ने एगीडी गेंद पर चौका लगाया यह चौक काफी देर बाद आया अभी तक इफ्तिखार अहमद और बाबर आजम एक-एक दो-दो रन लेकर के ही स्कोर आगे बढ़ा रहे थे

25 ओवर तक पाकिस्तान का स्कोर् था 129/3

25.1 शम्स तबरेज की पहली ही गेम पर इफ्तिखार अहमद आक्रामक रुख अपनाया और गेंद को उड़ाना चाहते थे लेकिन शाट मिस टाइम हुई और लौंग आन पर क्लासेन ने उनका कैच पकड़ा

26 ओवर पाकिस्तान का स्कोर हुआ 134/4

27.5 ओवर बाबर आजम गेद को स्वीप करना चाहते थे लेकिन गेंद उनके ग्लव्स को छुती हुई विकेट कीपर  के हाथों में चली गई, अंपायर ने उन्हें नॉट आउट कर दिया। लेकिन दक्षिण अफ्रीका की कप्तान ने डीआरएस का मांग की और डीआरएस से पता चला कि गेंद  उनके ग्लव्स को छुती हुई निकली थी और उन्हें आउट करार दिया। कप्तान बाबर आजम ने एक बार फिर अर्धशतक बनाया लेकिन पाकिस्तान की टीम उनसे कुछ और ज्यादा की उम्मीद करती है।

28 ओवर  पाकिस्तान 141/5

30 ओवर  पाकिस्तान 151/5

35 ओवर  पाकिस्तान 189/5

36.4 ओवर पाकिस्तान 200/5

38 वां ओवर पाकिस्तान 214 /5

39 ओवर   222/5

40 ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर 

226/6

छठवें विकेट के रूप में शादाब खान आउट हुए उन्होंने अच्छे 43 रन बनाएं। अपने अर्धशतक से चुके। उन्हें कोट्जी  ने आउट किया।

एक छोर पर साउद शकील अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन 42 में ओवर में 52 रन बनाकर वह भी आउट हो गए पाकिस्तान का स्कोर हुआ 240/7

पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवर में 270/10 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। इस टूर्नामेंट में चौथी बार ऐसा हुआ कि पाकिस्तान की टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाए यह भी पाकिस्तान की हार का मुख्य कारण रहा।

PAK VS SA मैच में साउथ अफ्रीका का रन चेज

साउथ अफ्रीका की परी जब शुरू हुई तो दोनों ओपनर क्विंटन डि कॉक और कप्तान वाउमा ने अच्छी शुरुआत की। क्विंटन डी कॉक काफी आक्रामक दिख रहे थे लेकिन जब दक्षिण अफ्रीका स्कोर 34 रन था तो शहीन अफ़रीदी ने उन्हें आउट किया। दक्षिण अफ्रीका 34/1

डिकॉक के आउट होने के बाद कप्तान ने मोर्चा संभाला और उन्होंने तेजी से रन बनाना शुरू किया। मोहम्मद नवाज के एक ओवर में लगातार तीन चौके लगाए। तेज गेंदबाज हरीश रउफ के ऊपर छक्का लगाया लेकिन उनके इस आक्रामक तेवर पर मोहम्मद वसीम ने रोक लगाई। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 67/2

दूसौं और मार्क्रम ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाई और दक्षिण अफ्रीका का स्कोर जब 121 रन था तो राशि दूसौं आउट हो गए। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 121/3

21 में ओवर में पाकिस्तान को बड़ी सफलता मिली जब मोहम्मद वसीम ने हेनरी क्लासें को बहुत ही सस्ते में आउट किया। क्लासेन सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए। पिछले मैच में क्लासेन ने खतरनाक ढंग से शानदार शतक बनाया था। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर हुआ 136/4

कलासिन का विकेट होने के बाद मार्क्रम और डेविड मिलर ने अच्छी साझेदारी निभाई। दोनों के बीच 70 रनों की साझेदारी हुई। डेविड मिलर 29 रन बनाकर शाहिद अफरीदी की गेंद पर आउट हो गए। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर हुआ 206/5

मार्क्रम एक छोर संभाले हुए थे और जब तक मार्क्रम विकेट पर थे ऐसा लग रहा था कि साउथ अफ्रीका आसानी से यह मैच जीत जाएगी लेकिन जॉनसन के आउट होने के बाद मार्क्रम भी आउट हो गए और दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 250/7

माक्रम के आउट होने के बाद पाकिस्तान के गेंदबाजों ने मैच पर अपनी पकड़ बनाने शुरू कर दी और दक्षिण अफ्रीका मैच पर से अपनी पकड़ धीरे-धीरे खोने लगी। लेकिन पाकिस्तान की जीत के रास्ते में कैशव महाराज आकर खड़े हो गए और वह अंत तक टिके रहे जब तक शम्स तबरेज ने विजयदायी चौक नहीं लगा दिया। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर हुआ 271/9

PAK VS SA मैच के हाइलाइट्स 

पाकिस्तान ने डेथ ओवर्स में से 45 रन जोड़े और 4 विकेट गवा दिए। टॉप 3 बैटर्स का स्ट्राइक रेट 80 से भी कम रहा।

आखिरी विकेट के लिए पाकिस्तान ने रिव्यू लिया लेकिन शमशी अंपायर कॉल की वजह से बच्चे और उन्होंने ही चौका लगाकर दक्षिण अफ्रीका को जिताया।

पाकिस्तान के बल्लेबाज साउथ शकील ने अपने करियर का तीसरा अर्ध शतक लगाया।

मोहम्मद रिजवान ने वनडे क्रिकेट में 2000 रन पूरे किया इस आंकड़े तक पहुंचने वाले को पाकिस्तान के तीसरे विकेटकीपर हैं।

इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गया और यह वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका का दूसरा सबसे बड़ा सफल चेज भी रहा।

PAK vs SA मैच एक नजर में

कहां खेला गया  चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम

पाकिस्तान        270/10

दक्षिण अफ्रीका  271/9

दक्षिण अफ्रीका एक विकेट से जीता

Leave a Comment