RCB VS KKR आज चिदंबरम स्टेडियम में IPL 2024का दसवां मैच खेला जाएगा। आरसीबी अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी। दोनों ही टीम में अपना पिछला मैच जीत कर आ रही है और दोनों टीमों का आत्मविश्वास भरपूर है।
आरसीबी अभी तक दो मैच खेली है और उसने एक मैच में हर का सामना किया है और एक मैच में जीत मिली है। KKR ने अभी तक एक मैच खेला है और उसमें उसे जीत मिली है।
RCB VS KKR मैच की पिच रिपोर्ट
RCB और KKR के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। चिन्नास्वामी स्टेडियम का ग्राउंड काफी छोटा है। इसलिए यहां गेंदबाजों के लिए स्थिति काफी मुश्किल होती है। लेंथ से जरा भी भटकने पर छक्का लगने का डर लगा रहता है। एक शब्द में कहा जाए तो चिन्नास्वामी स्टेडियम गेंदबाजों के लिए कब्रगाह है, और बल्लेबाजों के लिए यह स्वर्ग है।
पारी की शुरुआत में यहां पर तेज गेंदबाजों को थोड़ा सिम मूवमेंट मिलता है। पावरप्ले में गेंदबाज जिसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करते हैं, ऐसा देखा गया है कि शुरुआत में दबाब बनाकर एक या दो विकेट अगर जल्दी निकाल लिया तो पूरी पारी में इसका दबाव बन जाता है। मिडिल ओवर में स्पिनर्स दबाव बना सकते हैं अगर वह अच्छी लाइन और लेंथ और वेरिएशन के साथ गेंदबाजी करें,अन्यथा बल्लेबाज यहां पर बड़े-बड़े शाट लगाने को तैयार रहते हैं।
RCB VS KKR- HEAD TO HEAD
Head to Head आंकड़ों की अगर बात की जाए तो RCB और KKR आईपीएल में एक दूसरे से 32 बार भीड़ चुके हैं इसमें KKR ने 18 बार जीत हासिल की है और RCB ने 14 बार जीत का जश्न मनाया है।
अगर चिन्नास्वामी स्टेडियम की बात करें तो दोनों टीमें इस स्टेडियम पर 11 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी हैं और KKR ने 7 बार जीत का परचम लहराया है जबकि RCB ने 4 बार।
RCB VS KKR मैच में टास की भूमिका
इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम ज्यादातर समय बल्लेबाजी करना पसंद करती है और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत प्रतिशत लगभग 60 है बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत का प्रतिशत 40 है।
इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने का औसत स्कोर 198 है जबकि बाद में बल्लेबाजी करने का औसत स्कोर 191है।
आज के मैच में हाई स्कोरिंग मैच की पूरी संभावना है।
आज के मैच का weather report
आज बेंगलुरु का मौसम बिल्कुल साफ रहेगा। धूप निकलेगी और आज का अधिकतम तापमान 36 डिग्री के आसपास और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रहेगा।
RCB और KKR की टीम
RCB की टीम
फाफ डू प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, सुयश प्रभु देसाई, दिनेश कार्तिक, विऴजैक्स, महिपाल लोमरोर, मयंक डागर, करण शर्मा अल जारी जोसेफ, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, यश दयाल टॉम करण, स्वप्निल सिंह, सौरभ चौहान, आकाशदीप विशाक, मोहम्मद सिराज, टीस टोपले हिमांशु शर्मा ।
KKR की टीम
श्रेयस अय्यर( कप्तान) नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, साकिब अल हसन, रिंकू सिंह, अनुकूल राय, रघुवंशी, रदरफोर्ड, सुनील नारायण, आंध्र रसल, वी एस भारत, फिल साल्ट, दुशमंता चमरा, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवार्थी, मुजीबुर रहमान, हर्षित राणा, गुरबाज, सुयश, वैभव अरोड़ा, चेतन साकरिया।
RCB VS KKR Dream 11 prediction
Team 1
विकेट कीपर: फिल साल्ट दिनेश कार्तिक
बल्लेबाज: विराट कोहली, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, फाफ डुप्लेसी,
आलराउंडर : Maxwell, Russell, Cameron green
गेंदबाजी: Stark Yash Dayal
TEam 2
विकेट कीपर: फिल साल्ट, अनुज रावत
बल्लेबाज: डुप्लेक्सी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह
आलराउंडर : सुनील नारायण कैमरून ग्रीन
गेंदबाज: मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवार्थी, यश दयाल