WPL AUCTION 2023 में दिल्ली कैपिटल ने ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर सदरलैंड पर दो करोड रुपए खर्च किए। मुंबई ने भी सदरलैंड पर बोली लगाई लेकिन दिल्ली ने अपने कुल पर्स का 88.8 परसेंट खर्च कर सदरलैंड को अपने टीम में शामिल कर लिया।
गुजरात जेंट्स ने सदरलैंड को पिछले साल रिलीज कर दिया था ।
WPL AUCTION 2023 9 दिसंबर दिन शनिवार को मुंबई में हुआ।
दो अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी, चंडीगढ़ की 20 वर्षीय ऑल राउंडर काशवी गौतम को गुजरात जेंट्स ने दो करोड रुपए में खरीदा। कर्नाटक की ओपनर बल्लेबाज वृंदा दिनेश को अप वॉरियर्स ने 1.3 करोड़ में खरीदा।
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत की सैलरी 1.80 करोड़ रुपए है। काशवी गौतम को उससे भी ज्यादा कीमत पर खरीदा गया। कर्नाटक की बल्लेबाज वृंदा दिनेश को यूपी वॉरियर्स ने 1.3 करोड रुपए में अपनी टीम में शामिल किया।
कश्मीर गौतम और वृंदा दिनेश सीजन 2 की टॉप पिक रही। नीलामी में पांच खिलाड़ियों को एक करोड़ से या उसे ज्यादा की राशि मिली।
तीन विदेशी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर सदरलैंड और फीबी लिचफील्ड तथा साउथ अफ्रीका गेंदबाज शबनम स्माइल एक करोड़ से ज्यादा पाने वाली खिलाड़ी रही।
WPL AUCTION 2023 में 30 खिलाड़ियों पर टीमों ने 12.75 करोड रुपए खर्च किए।
कल 165 खिलाड़ियों पर बोली लगी। 30 खिलाड़ियों को खरीदार मिला जबकि 135 खिलाड़ियों नहीं बिकी।
बिकने वाले खिलाड़ियों में 21 भारतीय खिलाड़ी एवं 9 विदेशी जिसमें पांच ऑस्ट्रेलिया की 2 इंग्लैंड की 1 दक्षिण अफ्रीका और 1 स्कॉटलैंड ।
AUCTION में 15 कैप्ड और 15 अन कैप्ड खिलाड़ी रही।
एनाबेल सदरलैंड 2 करोड़ ( सबसे महंगी कैप्ड) खिलाड़ी और काश्वी गौतम 2 करोड़( सबसे महंगी अनकैप्ड) खिलाड़ी रही।
गुजरात में सबसे ज्यादा 10 खिलाड़ी अपनी टीम में शामिल किए।
सभी टीमों ने छह विदेशी समेत 18 खिलाड़ियों का पुल पूरा कर लिया।
WPL AUCTION 2023 सीजन 2 में बिकीं खिलाड़ी।
गुजरात जॉइंट्स
वेदा कृष्णमूर्ति, फीबी लिचफील्ड, तृषा पूजिता, मेघना सिंह काशवी गौतम, कैथरीन बाइस, मन्नत कश्यप, तरन्नुम पठान, प्रिया मिश्रा, लॉरेन चेटले।
मुंबई इंडियंस
अमनदीप कौर, एस संजना, कीर्थना बालाकृष्णन, शबनम स्माइल, फातिमा जफर।
दिल्ली कैपिटल
अपर्णा मंडल, एनाबेल सदरलैंड, अश्विनी कुमारी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
शबीनेनी मेघना, जॉर्जिया वारहम, सोफी मौलाइनेक्स, शुभा सतीश, सिमरन बहादुर, क्रेट क्रॉस, एकता बिस्ट।
युपी वॉरियर्स
डेनियल व्हाइट, वृंदा दिनेश, पूनम खेमनार, साइमा ठाकुर, गौहर सुल्ताना।
WPLAUCTION 2023 मैं दो सबसे महंगी अन्कैप्ड खिलाड़ी काशवी गौतम और वृंदा दिनेश।
वूमेंस प्रीमियर लीग सीजन 2 की नीलामी का दिन देश की दो एनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए काफी खास रहा। चंडीगढ़ की गेंदबाजी ऑलराउंडर काश्वी गौतम और कर्नाटक की ओपनिंग बल्लेबाज वृंदा दिनेश शनिवार को हुई नीलामी मिलेनियर बन गई।
चंडीगढ़ की कप्तान काशवी गौतम इन स्विंग गेंदबाजी के लिए जानी जाती है। बल्लेबाजों को एलबीडब्ल्यू है बोल्ड आउट करती हैं। वर्तमान में वह चंडीगढ़ टीम की कप्तान है और उन्हें मात्र 13 साल की उम्र में पंजाब टीम के लिए चुन लिया गया था। 2020 में अंदर-19 वनडे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सभी 10 विकेट लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थी, और अगले ही मैच में सिक्किम के भी 9 विकेट ले लिए थे। कश्वी मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी कर लेती है।
वृंदा दिनेश कर्नाटक के बल्लेबाज हैं और कर्नाटक की टीम की ओर से ओपनिंग बल्लेबाजी करती हैं। इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में उन्होंने एक मुश्किल विकेट पर सर्वाधिक 36 रन बनाकर अपनी पहचान बनाई थी। इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में खेलने की कहानी काफी दिलचस्प है वृंदा टूर्नामेंट की शुरुआती टीम 11 में शामिल नहीं थी, लेकिन फाइनल वाले दिन बल्लेबाज मुस्कान मलिक क्रिकेट मैदान पर नहीं पहुंची तो उन्हें अंतिम एकादशी में जगह मिल गई ।यही से उन्होंने फ्रेंचाइजी स्काउट ने ट्रायल के लिए शॉर्टलिस्ट किया।
काशी गौतम और वृंदा दिनेश दोनों ही जून में भारत की इमर्जिंग एशिया का विजेता टीम का हिस्सा थी।
WPL AUCTION 2023 में दिल्ली कैपिटल ने ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर सदरलैंड पर दो करोड रुपए खर्च किए। मुंबई ने भी सदरलैंड पर बोली लगाई लेकिन दिल्ली ने अपने कुल पर्स का 88.8 परसेंट खर्च कर सदरलैंड को अपने टीम में शामिल कर लिया।
गुजरात जेंट्स ने सदरलैंड को पिछले साल रिलीज कर दिया था ।
WPL AUCTION 2023 9 दिसंबर दिन शनिवार को मुंबई में हुआ।
दो अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी, चंडीगढ़ की 20 वर्षीय ऑल राउंडर काशवी गौतम को गुजरात जेंट्स ने दो करोड रुपए में खरीदा। कर्नाटक की ओपनर बल्लेबाज वृंदा दिनेश को अप वॉरियर्स ने 1.3 करोड़ में खरीदा।
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत की सैलरी 1.80 करोड़ रुपए है। काशवी गौतम को उससे भी ज्यादा कीमत पर खरीदा गया। कर्नाटक की बल्लेबाज वृंदा दिनेश को यूपी वॉरियर्स ने 1.3 करोड रुपए में अपनी टीम में शामिल किया।
कश्मीर गौतम और वृंदा दिनेश सीजन 2 की टॉप पिक रही। नीलामी में पांच खिलाड़ियों को एक करोड़ से या उसे ज्यादा की राशि मिली।
तीन विदेशी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर सदरलैंड और फीबी लिचफील्ड तथा साउथ अफ्रीका गेंदबाज शबनम स्माइल एक करोड़ से ज्यादा पाने वाली खिलाड़ी रही।
WPL AUCTION 2023 में 30 खिलाड़ियों पर टीमों ने 12.75 करोड रुपए खर्च किए।
कल 165 खिलाड़ियों पर बोली लगी। 30 खिलाड़ियों को खरीदार मिला जबकि 135 खिलाड़ियों नहीं बिकी।
बिकने वाले खिलाड़ियों में 21 भारतीय खिलाड़ी एवं 9 विदेशी जिसमें पांच ऑस्ट्रेलिया की 2 इंग्लैंड की 1 दक्षिण अफ्रीका और 1 स्कॉटलैंड ।
AUCTION में 15 कैप्ड और 15 अन कैप्ड खिलाड़ी रही।
एनाबेल सदरलैंड 2 करोड़ ( सबसे महंगी कैप्ड) खिलाड़ी और काश्वी गौतम 2 करोड़( सबसे महंगी अनकैप्ड) खिलाड़ी रही।
गुजरात में सबसे ज्यादा 10 खिलाड़ी अपनी टीम में शामिल किए।
सभी टीमों ने छह विदेशी समेत 18 खिलाड़ियों का पुल पूरा कर लिया।
WPL AUCTION 2023 सीजन 2 में बिकीं खिलाड़ी।
गुजरात जॉइंट्स
वेदा कृष्णमूर्ति, फीबी लिचफील्ड, तृषा पूजिता, मेघना सिंह काशवी गौतम, कैथरीन बाइस, मन्नत कश्यप, तरन्नुम पठान, प्रिया मिश्रा, लॉरेन चेटले।
मुंबई इंडियंस
अमनदीप कौर, एस संजना, कीर्थना बालाकृष्णन, शबनम स्माइल, फातिमा जफर।
दिल्ली कैपिटल
अपर्णा मंडल, एनाबेल सदरलैंड, अश्विनी कुमारी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
शबीनेनी मेघना, जॉर्जिया वारहम, सोफी मौलाइनेक्स, शुभा सतीश, सिमरन बहादुर, क्रेट क्रॉस, एकता बिस्ट।
युपी वॉरियर्स
डेनियल व्हाइट, वृंदा दिनेश, पूनम खेमनार, साइमा ठाकुर, गौहर सुल्ताना।
WPLAUCTION 2023 मैं दो सबसे महंगी अन्कैप्ड खिलाड़ी काशवी गौतम और वृंदा दिनेश।
वूमेंस प्रीमियर लीग सीजन 2 की नीलामी का दिन देश की दो एनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए काफी खास रहा। चंडीगढ़ की गेंदबाजी ऑलराउंडर काश्वी गौतम और कर्नाटक की ओपनिंग बल्लेबाज वृंदा दिनेश शनिवार को हुई नीलामी मिलेनियर बन गई।
चंडीगढ़ की कप्तान काशवी गौतम इन स्विंग गेंदबाजी के लिए जानी जाती है। बल्लेबाजों को एलबीडब्ल्यू है बोल्ड आउट करती हैं। वर्तमान में वह चंडीगढ़ टीम की कप्तान है और उन्हें मात्र 13 साल की उम्र में पंजाब टीम के लिए चुन लिया गया था। 2020 में अंदर-19 वनडे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सभी 10 विकेट लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थी, और अगले ही मैच में सिक्किम के भी 9 विकेट ले लिए थे। कश्वी मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी कर लेती है।
वृंदा दिनेश कर्नाटक के बल्लेबाज हैं और कर्नाटक की टीम की ओर से ओपनिंग बल्लेबाजी करती हैं। इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में उन्होंने एक मुश्किल विकेट पर सर्वाधिक 36 रन बनाकर अपनी पहचान बनाई थी। इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में खेलने की कहानी काफी दिलचस्प है वृंदा टूर्नामेंट की शुरुआती टीम 11 में शामिल नहीं थी, लेकिन फाइनल वाले दिन बल्लेबाज मुस्कान मलिक क्रिकेट मैदान पर नहीं पहुंची तो उन्हें अंतिम एकादशी में जगह मिल गई ।यही से उन्होंने फ्रेंचाइजी स्काउट ने ट्रायल के लिए शॉर्टलिस्ट किया।
काशी गौतम और वृंदा दिनेश दोनों ही जून में भारत की इमर्जिंग एशिया का विजेता टीम का हिस्सा थी।